Sub Inspector Bharti 2024 Apply Online: सब इंस्पेक्टर के हजारो पदों पर बंपर भर्ती, यहाँ से जल्दी फॉर्म भरें

गुजरात पुलिस विभाग के भर्ती बोर्ड के द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन स्वीकार करने शुरू कर दिए गए हैं. जो भी उम्मीदवार पुलिस दारोगा के पद के लिए आवेदन करना चाहता है और इस भर्ती का इंतजार कर रहा था, हम उन्हें बताना चाहते हैं कि वो अब इस भर्ती में भाग ले सकते हैं.

गुजरात पुलिस के द्वारा शुरू की गयी सब इंस्पेक्टर पद के लिए भर्ती की संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए आप इस लेख को अंतिम तक पढ़ें. इस लेख के माध्यम से हमने आपको आवेदन करने की प्रारंभ तिथि से लेकर चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण तक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है. 

Sub Inspector Bharti 2024 Apply Online

सब इंस्पेक्टर भर्ती उस हर उम्मीदवार के लिए एक सुनहरा मौका है जो पुलिस की वर्दी पहन कर कानून और समाज की सेवा करना चाहता है. उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर आवेदन फॉर्म 4 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक भर सकते हैं. सब इंस्पेक्टर बनने के बाद एक अभ्यर्थी को अच्छे मासिक वेतन के साथ ही अन्य कई सुविधाएँ भी मिलतीं हैं.

Sub Inspector Bharti 2024 Apply Online

गुजरात पुलिस विभाग इस वर्ष सब इंस्पेक्टर के 12472 रिक्त पदों पर भर्ती करने वाला है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है, उसको इस लेख में बतायी गई सभी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे वो भर्ती में भाग ले सकें. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर वैकेंसी से जुड़े सभी नवीन अपडेट और समाचार भी आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होते रहेंगे.

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन 

सब इंस्पेक्टर भर्ती के संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर प्रतीक्षित उम्मीदवारों को अवगत कर दिया गया है. भर्ती से जुड़ी अधिसूचना को ojas.gujarat.gov.in पर ऑनलाइन जारी किया जिसे डाउनलोड कर भर्ती के बारे में सभी जरूरी बातें जान सकते हैं. उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन की पीडीएफ में भर्ती की तिथियाँ, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवश्यक शारीरिक मापदंड और दक्षता, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. 

Sub Inspector Vacancy 2024

भर्ती बोर्ड के द्वारा हजारों की संख्या में दारोगा (सब इंस्पेक्टर) के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. अलग अलग श्रेणियों ले लिए विभिन्न संख्या में रिक्त पद है. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों के लिए भी कुछ पद आरक्षित की गई हैं. पुलिस विभाग ने रिक्त पदों के बारे में सूचित करते हुए बताया है कि प्रदेश पुलिस में 12472 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है.

Sub Inspector Bharti 2024 Apply Online Link

जैसा कि हमने आपको बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है. और सिर्फ वही आवेदन जो आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर किए गए होंगे, सिर्फ वही स्वीकार होंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को आवेदन लिंक को लेकर जागरूक रहना चाहिए. आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वेबसाइट पर ही आपको ऑनलाइन ऐप्लिकेशन लिंक मिलेगा जिसकी सहायता से आप अपना आवेदन कर सकते हैं. 

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए पात्रता 

नोटिफिकेशन में पुलिस विभाग के द्वारा कुछ जरूरी योग्यताएं और मापदंडों को तय किया गया है जिनको पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए जरूरी पात्रता इस प्रकार से हैं.

उम्र सीमा- उम्मीदवार की उम्र तय आयु सीमा के बीच होनी चाहिए. इसके मुताबिक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु में मिलने वाली छूट के लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक होना चाहिए 

इसके साथ ही शारीरिक मापदंडों के लिए भी कुछ योग्यताओं को निर्धारित किया गया है. इसमें उम्मीदवार की लंबाई, वजन, दृष्टि इत्यादि के बारे में बात की गई है. इस जानकारी को नोटिफिकेशन में पढ़ा जा सकता है. 

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क

सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को तय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार अपने श्रेणी के अनुसार लागू हो रहे आवेदन शुल्क का भुगतान इन्टरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क माफ़ कर दिया गया है. 

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in को खोलें और होमपेज पर आयें. 
  • अब होमपेज पर दिख रहे सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और सभी निर्देशों लो ध्यानपूर्वक पढ़ लें. 
  • नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र को खोलें. आवेदन पत्र में माँगी गई सभी जानकारी को स्पष्ट और ध्यानपूर्वक भरें. 
  • इसके बाद सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स और फोटो एवं हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को भी अपलोड करें. 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपने ऐप्लिकेशन फॉर्म को जमा कर दें. साथ ही आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल कर अपने पास रख लें. 

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया 

सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चयन प्रक्रिया में पास होना होगा.

1. लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया का पहला चरण है. यह एक प्रकार की प्रवेश परीक्षा है जिसमें कट ऑफ मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिन्दी, गणित, रीजनिंग से सवाल पूछें जाएंगे. परीक्षा के सिलेबस की और विस्तृत जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं. 

2. साक्षात्कार: जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे, उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और उम्मीदवार से जुड़े सवाल पूछें जाएंगे. 

3. पीईटी/पीएसटी टेस्ट: चूँकि पुलिस की नौकरी शारीरिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण होती है, ऐसे में उम्मीदवार का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है. इसीलिए उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता जाँचने के पीईटी/पीएसटी टेस्ट आयोजित किया जाता है जिसमें दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प जैसे इवेंट होते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार की मेडिकल जांच भी डॉक्टर के द्वारा की जाती है.

4. डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन: लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और पीईटी/पीएसटी टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. उम्मीदवार के पहचान पत्र, हाई स्कूल और स्नातक की मार्कशीट एवं अन्य डॉक्युमेंट्स की बारीकी से जांच की जाएगी.