E Shram Card status check 2024: खाते में आ गए 1000 रुपए, यहाँ से ई श्रम कार्ड स्टेटस चेक करें

E Shram Card status check 2024: भारत सरकार के द्वारा श्रम कार्ड की योजना चलाई गई थी देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं के लिए, श्रम कार्ड की मदद से युवा आए दिन नए नए योजना का लाभ प्राप्त करते हैं, सरकार की ओर से इस कार्ड के जरिए श्रमिकों को आर्थिक सहायता मिलती है। सरकार ने ई श्रम पोर्टल भी लांच किया है ताकि देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं की डाटा बेस बनाया जा सके और उन्हें सरकारी स्कीम का लाभ दिया जा सके।

सरकार की इस लाभदायक योजना में अब तक कई युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है और अपना श्रम कार्ड बनाया है, अगर आप भी अपना श्रम कार्ड आवेदन करना चाहते हैं या फिर श्रम कार्ड के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े इसमें हमने श्रम कार्ड के बारे में जानकारी दी है और E Shram Card स्टेटस चेक 2024 करने की पद्धति भी साझा की है। 

E Shram Card Status check 2024 

सरकार की योजना श्रमिक कार्ड के जरिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की डेटाबेस सरकार के पास होती है और सरकार उन्हें आए दिन लाभदायक योजना के तहत आर्थिक सहायता देती है और इसलिए इस योजना में लोग रजिस्ट्रेशन करते हैं और अपना श्रम कार्ड हासिल करते हैं अगर आपने भी रजिस्ट्रेशन किया है और आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर श्रम कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

E Shram Card status check 2024

आपको बता दे इस कार्ड के लिए 16 से लेकर 59 साल तक के युवा जो प्राइवेट और अनर्गनाइज्ड सेक्टर में काम कर रहे है वो आवेदन कर सकते है। नीचे हमने इस कार्ड के बेनिफिट भी आपको बताई है। 

E Shram Card status check 2024

Name of the scheme E Shram Card yojana 
Scheme launched byCentral government 
E Shram Card benefits 1000 per month and insurance 
Eligible candidates Unorganized sector workers 
Age limit for the card 16 to 59 years
Post type Govt schemes 
Official website Eshram.gov.in

E Shram Card status check 2024 

श्रम कार्ड की स्कीम Ministry of Labour employment के द्वारा लॉन्च किया गया है साल 2021 में ताकि सभी अनर्गनाइज सेक्टर के मजदूरों को आर्थिक मदद पहुँचाया जा सके। जिन्होंने इस कार्ड के लिए रजिस्टर किया है उनको सरकार और से एक 12 डिजिट का कार्ड मिलेगा इसी कार्ड से वो लाभ प्राप्त कर सकते है। नीचे हमने इस कार्ड के बेनिफिट के बारे में जानकारी दी है। 

E Shram Card status check 2024 के लिए पात्रता 

श्रमिक कार्ड सरकारी योजना के तहत सबको मिलती है पर इस कार्ड को पाने के लिए पात्रता भी रखी गई है सरकार की और से को पात्र होंगे इस कार्ड के लिए उन्हें ही ये कार्ड मिल पाएगा इसलिए नीचे दिए सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पढ़ ले एकबार 

  • लाभदायक भारत के रहने वाले हो और भारत में काम कर रहे हो 
  • आप इनकम टैक्स न भरते हो
  • आपकी उम्र 16 से लेकर 59 साल के बीच हो
  • एक वैलिड मोबाइल नंबर हो जो आधार के साथ लिंक हो 
  • नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर आपको बायोमेट्रिक देना होगा 
  • आपकी बैंक अकाउंट होना जरूरी है 

E Shram Card status check 2024 benfits

श्रमिक कार्ड को बनाने से आपको कई तरह के बेनिफिट मिलते है जिसकी जानकारी हमने नीचे आपके साथ शेयर किया है 

  • आपको 3000 की पेंशन दी जायेगी सरकार की और से 60 साल के बाद 
  • इस कार्ड में इंश्योरेंस भी मिलती है जिसका लाभ आप उठा सकते हो
  • श्रमिक कार्ड के द्वारा महीने की किश्त जमा करना होगा आपको इसके बाद बेनिफिट मिलते है
  • दूसरे सरकारी स्कीम का लाभ उठा सकते है वर्कर के लिए इस कार्ड के जरिए 

E Shram Card status check 2024 kaise kare 

अगर आपने E-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और आप अपना E-श्रम कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करना होगा आपको ( eshram.gov.in) 
  • अब आपको ई आधार कार्ड बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर या फिर आपका श्रम कार्ड नंबर दर्ज करना होगा 
  • अब आप ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस देख सकते है लॉगिन होने के बाद

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको श्रम कार्ड के बारे में जानकारी दी है इसके अलावा आप श्रम कार्ड में कैसे पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं इसकी जानकारी हमने आपको दी है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें फॉलो जरूर करें।